ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया क्या होती है और इसके मुख्य लक्षण कौन से है ?

Categories
Hindi Trigeminal Neuralgia

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया क्या होती है और इसके मुख्य लक्षण कौन से है ?

Loading

न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अमित मित्तल ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया की ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक ऐसी समस्या है जिसमे जब कोई रक्त की नली किसी नस के बहुत ही पास आ जाती है तो हार्ट पल्सेशन से उस नली पर कई सालों तक दबाव और धक्का पड़ता रहता है , जिससे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित मरीज़ को चेहरे पर काफी तीव्र दर्द होने लग जाता है | 

 

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया 95 प्रतिशत तक के पीड़ित मरीज़ों में रक्त की धमनी या फिर नस के दबने से उत्पन्न होता है और बाकि के बचे 5 प्रतिशत पीड़ित मरीज़ को घांट या फिर ट्यूमर की वजह से होता है | कई मामलों में ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से होने वाला दर्द इतना तीव्र हो जाता है कि इससे पीड़ित मरीज़ के मन में सुसाइड करने का ख्याल भी आने लग जाते है | आइये जानते है ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के मुख्य लक्षण कौन-से है:- 

 

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया के मुख्य लक्षण 

 

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया से पीड़ित मरीज़ को दाएं और बाएं चहरे पर काफी तेज़ झटके का अनुभव हो सकता है | यदि मरीज़ के चेहरे की किसी एक हिस्से पर दर्द होता है तो उस हिस्से के तीन जगह पर तीव्र दर्द होगा | जिनमे शामिल है :- 

 

  • आँखों की ऊपरी हिस्से में दर्द होना 
  • आँखों के निचे या फिर मुँह के ऊपर वाले जबड़े में दर्द होना 
  • चेहरे के निचे के जबड़े से लेकर गाल तक दर्द होना 
  • चेहरे में दर्द शॉक की तरह महसूस होना और पूरे दिन इस दर्द से गुज़ाना

 

यदि आप ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया की बीमारी से गुजर रहे है तो बेहतर है की आप डॉक्टर के पास जाएं और अच्छे से इलाज करवाएं, क्योंकि ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया का सही समय पर इलाज करना बेहद ज़रूरी होता है, अगर सही समाय इलाज न करवाया गया तो यह आगे जाकर बाहत बड़ी बीमारी और गणबहिर बीमारी का कारण बन सकती है | 

 

डॉक्टर अमित मित्तल ने भी कहा की ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया इलाज में न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर आपकी संपूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सभी बीमारियों का इलाज किया जाता है | इसलिए आज ही लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर नामक वेबसाइट में जाएं और और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | 

 

अधिक जानकारी के लिए आप लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है, यहाँ आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी पर वीडियो मिल जाएगी |