क्लस्टर सिरदर्द (Cluster Headaches): कारण, लक्षण, इलाज, निदान

Categories
Cluster Headaches Hindi

क्लस्टर सिरदर्द (Cluster Headaches): कारण, लक्षण, इलाज, निदान

आज के इस लेखन में हम जानेंगे कि क्लस्टर सिरदर्द क्या है? इसके लक्षणों को हम कैसे जानें, कारण क्या हैं इसके और इससे निदान कैसे पा सकते हैं।

क्लस्टर सिरदर्द क्या हैं ?

Cluster Headaches: क्लस्टर हेडेक एक प्रकार का सिर दर्द होता है जो कि आंखों के आसपास महसूस होने वाला दर्द होता है। यह दर्द अत्यंत ही दर्दनाक होता है और यह दिन में कई बार हो सकता है। क्लस्टर सिरदर्द एक असामान्य दर्द होता है जो कि दौरे की तरह आता है।

यह आमतौर पर रोजाना 15 मिनट से तीन घंटे तक या हफ्तों और महीनों के लिए नियमित रूप से होता है। इसलिए इसे कलस्टर पीरियड कहा जाता है। क्लस्टर सिरदर्द हर साल लगभग एक ही समय में होते हैं, जैसे कि बसंत या पतझड़ में।

Causes: Cluster Headaches – क्लस्टर सिरदर्द के कारण क्या हैं ?

इसके एक कारणों का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल हैं लेकिन कुछ अध्यनों से इसके कुछ कारणों का पता चला हैं जिनका उल्लेख हम निम्न कर रहें हैं,..

ऐसा माना जाता है कि यह सिरदर्द चेहरे से संबंधित तंत्रिका क्षेत्र यानी शरीर की ट्राइजेमिनल नर्व में अचानक हिस्टामाइन या सेरोटोनिन केमिकल के निकलने के कारण हो सकता है।

तो वहीं इसके अनुवांशिक कारणों की अगर बात करें तो उनको हम निम्न प्रस्तुत कर रहे हैं,..

  • शराब और सिगरेट का सेवन।
  • ट्रेकिंग और हवाई यात्रा।
  • सूरज और कोई अन्य चमकदार रोशनी का मुँह पर पड़ना।
  • अधिक शारीरिक गतिविधि का करना।
  • कुछ दवाइयां।
  • कोकीन का अत्यधिक सेवन इत्यादि।

यदि आप क्लस्टर के दर्द से निजात पाना चाहते है तो बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना का चुनाव करें।

Symptoms: Cluster Headaches क्लस्टर सिरदर्द के लक्षण क्या हैं ?

इसके कुछ लक्षणों को जान कर आप इस बीमारी से खुद के लिए ऐतिहात बरत सकते हैं।

  • तेज सिरदर्द के साथ जलन का होना।
  • चेहरे के एक तरफ गर्दन से सिर का दर्द।
  • दर्द 5 से 10 मिनट तक और तेज दर्द का आधे घंटे तक बढ़ जाना।
  • आंख के नीचे या आसपास सूजन।
  • लाल आंखें।
  • झुकी हुई पलक।

Diagnosis Cluster Headaches: क्लस्टर सिरदर्द से निदान कैसे पाए ?

इस दर्द से निजात पाने के लिए डॉक्टर द्वारा कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहा जाता हैं, जैसे,..

एम.आर.आई (MRI)–

इसमें चुंबकीय क्षेत्र और रेडियो तरंगों का उपयोग करके मस्तिष्क और रक्त वाहिकाओं की छवि को बनाकर और असामान्यताओं का पता लगाया जाता हैं

सी.टी स्कैन (CT Scan)–

इसमें एक्स-रे का उपयोग करके मस्तिष्क की एक क्रॉस सेक्शनल छवि ली जाती है।

कुछ रोगियों में क्लस्टर सिरदर्द में एक विशिष्ट प्रकार का दर्द और दौरा शामिल होता है। ऐसे में डॉक्टर मरीज के सिर या आंख के प्रभावित हिस्से, गंभीरता और उससे जुड़े लक्षणों के आधार पर बीमारी का निदान करते हैं। क्लस्टर अटैक के दौरान डॉक्टर हॉर्नर सिंड्रोम यानी पलकों पर भारीपन और पुतली के सिकुड़ने की समस्या का शारीरिक परीक्षण करके निदान भी करते हैं।

इसके इलावा इस दर्द से निजात पाने के लिए आप न्यूरो लाइफ ब्रेन हॉस्पिटल का चयन भी कर सकते है। तो वही अगर इस हॉस्पिटल की बात करें तो यहाँ पर आपके दिमाग का अच्छे से जाँच किया जाता हैं, ताकि डॉक्टर के द्वारा आपकी इस बीमारी को जल्दी से ठीक किया जा सकें।

निष्कर्ष :

यदि शुरुआती लक्षणों से आपको इस बीमारी का पता चल चूका है तो कृपया इसे नज़रअंदाज़ न करें बल्कि शुरू में इसके बारे में जानने के बाद जड़ से इसका खात्मा कर दे ताकि बाद में आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।