एक पिता ने बताया कैसे डॉक्टर अमित मित्तल ने बचाई उनके बेटे की जान ?

Categories
Hindi

एक पिता ने बताया कैसे डॉक्टर अमित मित्तल ने बचाई उनके बेटे की जान ?

Loading

न्यूरो लाइफ ब्रेन & स्पाइन सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से एक मरीज़ के पिता ने यह बताया की एक दुर्घटना में उनके बेटे का मोटरसाइकिल के साथ बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया था, जिस वजह से उनके बेटे के सिर में काफी गंभीर चोट आ गयी थी | इस दुर्घटना में उनके बेटे का बहुत ज़्यादा स्कल फ्रैक्चर भी हुआ था और अंदर ही अंदर खून भी काफी जमने लग गया था | आपाकलीन स्थिति होने के कारण वह अपने बेटे का इलाज करवाने के न्यूरो लाइफ ब्रेन & स्पाइन सेंटर में लेकर गए थे | 

उनके बेटे की स्थिति काफी गंभीर होने के कारण डॉक्टर अमित मित्तल ने तुरंत ही उनके बेटे के ऑपरेशन को करने का निर्णय लिया | इस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर मित्तल ने उनके बेटे के अंदर जमा हो रहे खून को सारा का सारा ही निकाल दिया था | उनके बेटे का ऑपरेशन पूरी तरह से सफलतापूर्वक हुआ | ऑपरेशन के बाद उनके बेटे को पूरे एक हफ्ते के लिए आईसीयू में रखा गया, जहां उनके बेटे की बहुत अच्छे से देखभाल किया गया | ऑपरेशन के बाद रिकवरी में इस हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ मेंबर ने उनके बेटे की काफी मदद की है | आज उनका बेटा बिकुल ठीक हो गया है और अब उनके बेटे को किसी भी तरह की समस्या नहीं है | इसलिए वह अब इलाज के लिए डॉक्टर अमित मित्तल और रिकवरी में समर्थन करने के लिए इस हॉस्पिटल में मौजूद पूरे स्टाफ मेंबर का शुक्रिया करना चाहते है | 

यदि कोई भी व्यक्ति दिमाग या फिर रीढ़ की हड्डी से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहा है और सटीक रूप से इलाज करवाना चाहता है तो इसमें न्यूरो लाइफ ब्रेन & स्पाइन सेंटर आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर अमित मित्तल न्यूरोसर्जरी में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले कई वर्षों से दिमाग और रीढ़ की हड्डी से जुडी समस्याओं से पीड़ित व्यक्तिओं का सटीक रूप से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही न्यूरो लाइफ ब्रेन & स्पाइन सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप न्यूरो लाइफ ब्रेन & स्पाइन सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |