सिरदर्द होना प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक सामान्य स्थिति है | लेकिन कई बार कुछ लोगों को यह समस्या सुबह उठने के तुरंत बाद होने लग जाती है, जिससे निपटने के लिए अक्सर लोग दवाओं का सेवन कर लेते है | यदि आप में से कोई भी व्यक्ति सुबह उठने के तुरंत बाद सिरदर्द होने का अनुभव कर रहा है तो उसके व्यक्ति के लिए इस समस्या को समझना और इसके बारे में जानना बेहद ज़रूरी हो जाता है | आइये जानते है क्यों होता है सुबह उठाते ही सिरदर्द :-
सुबह उठने के तुरंत बाद क्यों होता है सिरदर्द ?
- नींद का संतुलन बनाये रखना प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि जब नींद पूरी नहीं होती है तो इससे सिरदर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है, हालांकि अधिक देर तक सोने से भी सिरदर्द होने लग जाता है |
- नींद और सिरदर्द का संबंध आपस में जुड़े हुए होते है | नींद की कमी होने के कारण आपको तनाव यानी स्ट्रेस का सिरदर्द हो सकता है | जिससे आपको सोने के दौरान काफी परेशानी हो सकती है और सिर का दर्द बढ़ सकता है |
- एक शोध से इस बात का पता चला है कि जिन लोगों को स्लीप पैरालिसिस या फिर जो लोग स्लीप एनीमिया से होता है, उन्हें अक्सर सुबह उठने के बाद सिरदर्द का अनुभव होता है |
सुबह उठने के बाद होने वाले सिरदर्द के साथ जागना कैसे करें बंद ?
- इस समस्या से का केवल एक ही उपाय है अपनी नींद को पूरी लें | इसलिए लिए आप एक अनुसूची भी बना सकते है | जब आप एक ही समय पर सोने और एक ही समय पर जागना शुरू कर देंगे तो इससे आपको सिरदर्द की समस्या से काफी राहत मिल सकती है |
- सुबह होने वाले सिरदर्द से बचने के लिए अपने माइग्रेन को ठीक रखें, कई बार माइग्रेन की वजह से भी सुबह उठने के तुरंत बाद सिरदर्द होने लग जाता है |
- शराब जैसे नशीले पदार्थ सेहत के लिए काफी हानिकारक होते है, जो सुबह में होने वाले सिरदर्द का कारण बन सकते है | इसलिए कोशिश करें की शराब का सेवन करना बिल्कुल ही बंद कर दें |
- जीवनशैली में कुछ बदलाव लाने से आप इस समस्या से अपना बचाव कर सकते है, जैसे संतुलित और पौष्टिक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करें, रोज़ाना 20 से 30 मिनट तक व्यायाम करें, हाइड्रेशन के लिए खूब सारा पानी पिएं, योगासन करें आदि शामिल है |
यदि यह सब करने के बाद भी आपकी स्थिति पर किसी भी तरह का सुधार नहीं आ रहा है तो बेहतर यही है की आप किसी विशेषज्ञ के पास जाएं और अपना इलाज करवाएं | इलाज के लिए आप डॉक्टर अमित मित्तल से मुलाकात कर सकते है |
न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अमित मित्तल पंजाब के सर्वश्रेष्ठ ब्रेन एंड स्पाइन सर्जन स्पेशलिस्ट में से एक है, जो पिछले 15 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर समस्यों से छुटकारा दिलने में उनकी मदद कर रहे है | इसलिए आज ही न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और परामर्श के लिए अपनी नियुक्ति की बुकिंग करवाएं | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क किया जा सकता है |