दिमाग में पानी या फ्लूइड का भर जाना (Hydrocephalus): कारण, लक्षण, इलाज

Categories
Hydrocephalus Neurologist

दिमाग में पानी या फ्लूइड का भर जाना (Hydrocephalus): कारण, लक्षण, इलाज

Loading

दिमाग में पानी या फ्लूइड का भरना (Hydrocephalus) क्या हैं ?

दिमाग में पानी या फ्लूइड का भरना (Hydrocephalus) क्या हैं, इसके बारे में हम आज इस लेखन में बात करेंगे..

  • दिमाग में पानी या फ्लूइड का भरना (Hydrocephalus) एक बेहद गंभीर बीमारी है। और वहीं मेडिकल भाषा में दिमाग में पानी भरने को हाइड्रोसिफलस कहते हैं। दरअसल, दिमाग के अंदर किसी तरह के तरल पदार्थ बनने की समस्या को हाइड्रोसिफलस कहते हैं।
  • तो वहीं कुछ अनुभवी लोगों का कहना हैं कि दिमाग के अंदर सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड नाम की चार थैलियां होती हैं। सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के आसपास एक रंगहीन तरल पदार्थ होता है। सेरेब्रोस्पाइनल फ्लूइड दिमाग में पोषक तत्व भेजने और विषाक्त पदार्थों को निकालने का काम करता है। यह दिमाग और रीढ़ की हड्डी को साफ करने में काफी सहायक माना जाता है और वहीं उन्हें चोट से भी बचाता है।
See also  Should I choose a neuro spine doctor or ortho doctor for spine surgery?

दिमाग में पानी या फ्लूइड का भरने (Hydrocephalus) की समस्या ने यदि आपको भी परेशान कर रखा हैं तो बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना में इसका इलाज करवाए। 

दिमाग में पानी भरने के क्या कारण हैं ?

मस्तिष्क में पानी भरने के कई खतरनाक कारण माने जाते हैं, जिनका वर्णन हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे हैं ;

  • दिमाग में पानी भरने के दो तरह के कारण जिमेवार माने जाते हैं। जिसमे से पहला जन्म के दौरान बच्चे के दिमाग में पानी का भरना और दूसरा नौजवान व आम इंसान के दिमाग में पानी का भरना। 
  • इसके इलावा सिर में चोट, स्ट्रोक, ब्रेन स्पाइनल कोड ट्यूमर और मेनिनजाइटिस या दिमाग या रीढ़ की हड्डी के अन्य संक्रमण को इसके जटिल कारणों में भी गिना जाता हैं। 

बच्चो के दिमाग में पानी भरने के क्या लक्षण हैं ? 

जैसा की कारणों में हमने जाना कि दिमाग में पानी भरने के दो कारण है, एक बच्चे का और दूसरा नौजवान का तो हम बात करेंगे की बच्चों में इसके क्या लक्षण नज़र आते हैं-

  • सिर के ऊपरी हिस्से का फूलना। 
  • सिर में दर्द का होना। 
  • बच्‍चों में सिर के आकार का बढ़ना। 
  • आंखों से जुड़ी समस्या का सामना करना। 
  • उल्टी या मतली की समस्या। 
  • सुस्ती के साथ चिड़चिड़ापन। 
  • शरीर का विकास सही तरह से न होना। 
See also  Why are neuro problems so severe? What are its common symptoms?

बुजुर्गों व नौजवानों के दिमाग में पानी भरने के क्या हैं लक्षण ?

बुजुर्गों व नौजवानों के दिमाग में पानी भरने के बहुत से लक्षणों को हम निम्न में प्रस्तुत कर रहें..

  • सिरदर्द की समस्या। 
  • मतली व उल्टी। 
  • नींद से जुड़ी समस्या। 
  • चलने में समस्या। 
  • डिमेंशिया की समस्या का उत्पन होना। 
  • मूत्राशय से जुड़ी समस्या
  • संतुलन बनाने में कठिनाई का सामना करना। 

दिमाग में पानी भरने का इलाज क्या हैं ?

यदि व्यक्ति के दिमाग में पानी भर जाए तो ये काफी गंभीर समस्या बन कर सामने आती हैं। तो वहीं अगर समय रहते इस बीमारी का इलाज न करवाया जाए तो इससे व्यक्ति की जान भी जा सकती हैं। 

See also  A brief note on Psychotic disorders.

इसके लक्षणों को जानने के बाद यदि आपमें ऐसी समस्या नज़र आए फौरन डॉक्टर का चयन करें। 

तो वहीं डॉक्टर इस बीमारी से आपको निजात दिलवाने में सर्जरी का सहारा लेते हैं। जिससे समय रहते आपको आपकी परेशानी का हल मिल जाता हैं। 

निष्कर्ष :

दिमाग में पानी या फ्लूइड का भरने (Hydrocephalus) की समस्या से यदि आप काफी पीड़ित हैं तो समय रहते किसी अच्छे हॉस्पिटल का चुनाव करें या आप न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर का चयन भी कर सकते हैं अपने आप को इस बीमारी से बाहर निकालने में। क्युकि समय रहते इस बीमारी से निज़ात पाना बहुत जरूरी हैं।