जानिए कैसे बचाई डॉक्टर अमित मित्तल ने बड़े हादसे की चपटे में आये मरीज़ की जान ?

Categories
Neurosurgeon Neurosurgery

जानिए कैसे बचाई डॉक्टर अमित मित्तल ने बड़े हादसे की चपटे में आये मरीज़ की जान ?

Loading

न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से सफलतापूर्वक मिले इलाज के बारे में मरीज़ के परिजन ने बताया की उनका मरीज़ जब ऑफिस से घर को आ रहा था,तो उसके साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया था, जिस वजह से उसे काफी गंभीर चोट भी लगी थी | उनके मरीज़ की स्थिति इतनी गंभीर थी की, उसके बचने के उम्मीद  बिलकुल भी नहीं थी | न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर में आने से पहले, वह अपने मरीज़ का इलाज करवाने के लिए  किसी और अस्पातल में गए थे | 

उस अस्पताल के डॉक्टरों ने भी उन्हें जवाब दे दिया था की अब उनके मरीज़ की बचाया नहीं जा सकता है | इसी दौरान डॉक्टर अमित मित्तल भी उसी अस्पताल में उनके मरीज़ की जाँच-पड़ताल करने आये थे और डॉक्टर अमित मित्तल ने ही उन्हें न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर में जाकर अपने मरीज़ इलाज करवाने का सुझाव दिए और अगले दिन वह अपने मरीज़ को लेकर उस हॉस्पिटल में पहुँच गए | इस संस्था में उनके मरीज़ का इलाज बहुत ही सटीक तरीकों से किया गया | 108 घंटे कोमा में रहने के बाद भी आज उनका मरीज़ की स्थिति पहले से से काफी बेहतर हो गयी है | उनके मरीज़ का इलाज हुए अब 20 दिन हो गए है और अब खुद वह से ही खा-पी रहा है | इसलिए वह डॉक्टर मित्तल का तेह दिल से शुक्रिया करना चाहते है और सभी को यही सलाह देना चाहते है की यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहा है वह अपना इलाज न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर से ही करवाएं | 

 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस विडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |  

यदि आप में कोई भी व्यक्ति रीढ़ की हड्डी या फिर मस्तिष्क से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहा है तो इसके लिए न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अमित मित्तल न्यूरोसर्जरी में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 15 सालों से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रहे है |  इसलिए आज ही न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संपर्क कर सकते है |