साइटिका और पीठ के निचले भाग में दर्द से पीड़ित माता के परिजन ने बताया कैसे किया गया उनकी माता का सफलतापूवर्क इलाज

Categories
Back Pain Lower Back Ache

साइटिका और पीठ के निचले भाग में दर्द से पीड़ित माता के परिजन ने बताया कैसे किया गया उनकी माता का सफलतापूवर्क इलाज

Loading

न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से साइटिका और पीठ के निचले भाग में दर्द से पीड़ित माता के परिजन ने यह बताया की वह हिमचाल के रहने वाले है और हिमाचल से यहाँ लुधियाना में अपनी माता का साइटिका और पीठ के निचले भाग में दर्द का इलाज करवाने आये है | बीते पिछले कुछ सालों से उनकी माता पीठ के निचले भाग में दर्द की समस्या से जूझ रहे थी | कई हॉस्पिटलों और संस्थानों में उन्होंने अपनी माता का इलाज करवाया, लेकिन परिस्थिति में किसी भी तरह का सुधर नहीं आ रहा था | फिर हिमाचल के किसी संस्था ने डॉक्टर अमित मित्तल के बारे में बताया की वह स्पाइन से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज करते है और इसके साथ ही यहां से इलाज करवाने की सलाह दी |

See also  Intense Back Pain Because Of Pinched Nerve Or Degenerated Disc

 

इसके बाद वह न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर में अपनी माता को लेकर उनका इलाज कराने के लिए पहुंच गए | इस संस्था में आकार उनकी मुलाकात डॉक्टर अमित मित्तल से हुई | जिन्होंने उनकी माता के परेशानी को समझा और सर्जरी को कराने की सलाह दी | सर्जरी पूरी तरह से सफ़लतपूवर्क हुई और आज उनकी माता बिलकुल ठीक हो गयी है और अच्छे से चल-फिर पा रही है | सर्जरी के बाद इस संस्था के सभी स्टाफ मेंबर ने उनकी माता की रिकवरी में पूरा समर्थन दिया है, इसलिए वह डॉक्टर अमित मित्तल के साथ-साथ उनके हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ मेंबर का शुक्रिया करना चाहते है | यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी ही समस्या से गुजर रहा है तो उनकी सलाह यही है की वह अपना इलाज न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर से ही करवाएं | 

See also  Effective care and treatment for lower back ache from the neurologist

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस विडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

 

यदि आप भी ऐसी ही समस्या से जूझ रहे है तो परामर्श के लिए आज ही न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |