ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को जानकर हम कैसे इस तरह की समस्या से खुद का बचाव कर सकते है ?

Categories
Brain Tumor

ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को जानकर हम कैसे इस तरह की समस्या से खुद का बचाव कर सकते है ?

दिमागी कैंसर अगर हमारे दिमाग में उत्पन्न हो जाए तो ये हमारे दिमाग को दीमक की तरह खा जाते है, जिसका पूरा असर हमारे सम्पूर्ण शरीर पर पड़ता है। पर आज के लेख में हम बात करेंगे की कैसे इलाज के माध्यम से हम इस तरह की समस्या से खुद का बचाव कर सकते है और साथ ही कैंसर की बीमारी में कौन-से इलाज सबसे ज्यादा कारगर माने जाते है ;

क्या है ब्रेन ट्यूमर ?

  • ब्रेन ट्यूमर इंसानों के जीवन में सबसे ज्यादा तकलीफ देने वाली बीमारी है। आमतौर पर, इस बीमारी में अत्यधिक सिरदर्द होता है, चक्कर आता है, व्यक्तित्व में परिवर्तन होता है और संतुलन बनाने में समस्या आती है। 
  • इसके बारे में पहले से कुछ कहा नहीं जा सकता। यहां तक कि अगर समय पर इलाज नहीं किया गया तो बिनाइन ब्रेन ट्यूमर जानलेवा हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर इतना अधिक खतरनाक अपने होने वाले स्थान की वजह से माना जाता है। चूंकि मस्तिष्क का प्रत्येक भाग प्रासंगिक, महत्वपूर्ण और उपयोगी होता है, इसलिए ट्यूमर मस्तिष्क के चाहे किसी भी हिस्से में हो, वह रोगी को बहुत नुकसान पहुंचा सकते है। 
  • चूंकि ब्रेन सिर के भीतर रहता है, इसलिए इसके फैलने की किसी भी तरह की कोई गुंजाईश नहीं रहती है।
  • लुधियाना में बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट की मदद से जानें की क्या है, दिमागी कैंसर की समस्या।

ब्रेन ट्यूमर के प्रकार क्या है ?

  • एकाउस्टिक न्युरोमा। 
  • एस्ट्रोसाईंटोमा। 
  • ब्रेन मेटास्टेस। 
  • कोरॉइड प्लेक्सस कार्सिनोमा भी दिमागी कैंसर के प्रकार में शामिल है। 
  • क्रानियोफैरिनगियोमा। 
  • भ्रूण के ट्यूमर। 
  • एपेंडीमोमाँ। 
  • ग्लयोब्लास्टोमा। 
  • ग्लिओमा। 
  • मेडुलोब्लासटोमा। 
  • मेनिनगियोमा। 
  • ओलिगोडेंड्रोग्लियोमा। 
  • बाल ब्रेन ट्यूमर। 
  • पाइनोब्लास्टोमा। 
  • पिट्यूटरी ट्यूमर।

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या है ?

  • सिर में विभिन्न तरह से दर्द का होना। 
  • बहुत ज्यादा और लगातार सिरदर्द की समस्या। 
  • उल्टी और मतली की समस्या। 
  • धुंधली दृष्टि संबंधी समस्याएं। 
  • एक हाथ और पैर का सुन्न पड़ना। 
  • शरीर का संतुलन बनाए रखने में दिक्कत का सामना करना। 
  • बोलने में कठिनाई का सामना करना। 
  • व्यवहार और व्यक्तित्व में बदलाव जैसी समस्या का सामना करना। 
  • सुनने में समस्याएं। 
  • बेहोशी, शरीर में अकडन जैसी समस्या। 

अगर इसके लक्षण उपरोक्त्त से ज्यादा गंभीर होते जा रहें है, तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट न्यूरोसर्जन का चयन करना चाहिए।

ब्रेन ट्यूमर के दौरान रोकथाम कैसे करें ?

  • फल और सब्जियों का सेवन सभी के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन ब्रेन ट्यूमर वालों के लिए यह कुछ ज्यादा ही लाभदायक होते है। इसीलिए ट्यूमर के मरीज को फल और ताजी सब्जियों का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए।
  • ट्यूमर के मरीज को तंबाकू के सेवन से बहुत परहेज करना चाहिए।
  • अधिक वजन से भी कई सारी बीमारियां लग जाती है, इसीलिए वजन को नियंत्रित रखना चाहिए। 
  • किसी भी तरह के कैंसर से बचने के लिए टीकाकरण को कराते रहना चाहिए।

ब्रेन ट्यूमर का इलाज क्या है ?

  • इसके इलाज में सबसे पहले सर्जरी की मदद से कुछ स्वस्थ ऊतकों के बीच के ट्यूमर को हटाया जा सकता है, इस प्रक्रिया को क्रैनियोटॉमी कहा जाता है। एक ट्यूमर को हटाने से न्यूरोलॉजिकल लक्षण में सुधार हो सकता है, जो आगे के निदान के लिए ऊतक प्रदान करता है, और अन्य ट्यूमर के उपचार में काफी मदद भी करता है। 
  • कॉर्टिकल मैपिंग से डॉक्टर को मस्तिष्क के क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलती है जो इंद्रियों, बोलने की शक्ति और मोटर कौशल को नियंत्रित करते है।
  • बढ़ाया हुआ इमेजिंग डिवाइस डॉक्टर को ऐसे उपकरण देते है जो उन्हें सर्जरी की योजना बनाने में, सर्जरी करने में और और ट्यूमर का सही पता लगाने में मदद करता है। 
  • ट्यूमर कोशिकाओं को नष्ट करने के लिए उच्च-ऊर्जा एक्स-रे के उपयोग को रेडिएशन थेरेपी के रूप में जाना जाता है। ब्रेन ट्यूमर के विकास को धीमा करने के लिए या बढ़ने से रोकने के लिए रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल किया जा सकता है। ब्रेन ट्यूमर का इलाज रेडिएशन थेरेपी से करने वाले विशिष्ट डॉक्टरों को रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट के रूप में जाना जाता है। 

आप चाहे तो अपने दिमागी कैंसर का इलाज आप न्यूरो लाइफ ब्रेन एन्ड स्पाइन सेंटर से भी करवा सकते है। वहीं इस हॉस्पिटल व सेंटर में अब तक काफी मरीजों का इलाज किया गया है, और तो और मरीजों को इससे काफी फ़ायदा भी हुआ है।