क्या है अल्जाइमर रोग के लक्षण, कारण और बचाव के तरीके ?

Categories
Alzheimer

क्या है अल्जाइमर रोग के लक्षण, कारण और बचाव के तरीके ?

लोगों में अल्जाइमर रोग का खतरा बढ़ता जा रहा है और ये कही न कही व्यक्ति की याददाश्त के साथ भी जुड़ा हुआ होता है, अल्जाइमर रोग क्या है, ये किस कारण लोगों में उत्पन्न होता है और साथ ही लक्षणों के माध्यम से कैसे हम इस समस्या से खुद का बचाव कर सकते है, एक चर्चा का विषय है आज के आर्टिकल में ; 

क्या है अल्जाइमर रोग?

  • अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है जो याददाश्त को नष्ट कर देती है। शुरुआत में अल्जाइमर से पीड़ित व्यक्ति को चीजों को याद रखने में दिक्कत हो सकती है और फिर धीरे-धीरे व्यक्ति अपने जीवन में महत्वपूर्ण लोगों को भी भूल जाता है।
  • अल्जाइमर में याददाश्त कमजोर होने के साथ-साथ कुछ अन्य लक्षण भी दिखाई देते हैं, जैसे पहले लोगों का नाम भूल जाना, अपने विचार व्यक्त करने में कठिनाई, निर्देशों का पालन करने में कठिनाई, कुछ भी समझने में परेशानी का सामना करना आदि।

अल्जाइमर रोग के बारे में विस्तार से जानने के लिए लुधियाना में बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट का चयन करें।

अल्जाइमर रोग के कारण क्या है ?

  • वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि अल्जाइमर रोग से ग्रस्त अधिकांश लोग आनुवंशिक, जीवन शैली और पर्यावरणीय कारकों के कारण होते है। जो समय के साथ मस्तिष्क को प्रभावित करते है।
  • वही कुछ वैज्ञानिकों का कहना है की अल्जाइमर रोग मस्तिष्क की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है और उन्हें नष्ट कर देता है। वही अल्जाइमर रोग से प्रभावित मस्तिष्क में स्वस्थ मस्तिष्क की तुलना में कम कोशिकाएं होती है, और जीवित कोशिकाओं के बीच इसका संबंध भी बहुत कम होता है।

अल्जाइमर रोग के लक्षण क्या है ?

  • याददाश्त कमजोर होना यहाँ तक की जब इस रोग में व्यक्ति की याददाश्त जाती है तो वो अपने सगे संबंधी तक को भूल जाता है। 
  • अल्जाइमर रोग की वजह से ध्यान केंद्रित करने और सोचने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। 
  • किसी भी तरह की समस्या के बारे में निर्णय लेने में दिक्कत का सामना करना। 
  • अपने पसंद के कार्य को करने में परेशानी का सामना करना। 
  • अल्जाइमर रोग से व्यक्तित्व और व्यवहार में परिवर्तन का सामना करना, जैसे डिप्रेशन, उदासीनता, समाज से दूरी बनाना, दूसरों पर शक करना, चिड़चिड़ापन, गुस्सा, और नींद की आदतों में बदलाव आदि। 
  • यदि आपको इसके लक्षण ज्यादा गंभीर नज़र आ रहें है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में बेस्ट न्यूरोसर्जन का चयन करना चाहिए।

किन कारणों से अल्जाइमर का खतरा और बढ़ता है ?

  • डाउन सिंड्रोम, में अल्जाइमर रोग के लक्षण 10 से 20 साल पहले आपको दिखाई दे सकते है। 
  • पीठ में चोट की वजह से भी अल्जाइमर रोग का खतरा देखने को मिलता है। 
  • जीवनशैली और हृदय स्वास्थ्य में बदलाव का आना भी इसके खतरे को और बढ़ा सकते है।  
  • पारिवारिक इतिहास भी इसके खतरे को बढ़ा सकती है। 

 

अल्जाइमर रोग के बचाव के लिए किन बातों का रखें ध्यान !

  • अल्जाइमर रोग से बचाव के लिए आपका डॉक्टर आपमें शारीरिक और न्यूरोलॉजिकल परीक्षण करते है ताकि उन्हें पता चल सकें की आपमें इस तरह की दिक्तत किन कारणों से होती है। 
  • इसको करने के बाद डॉक्टर आपका रक्त परीक्षण भी कर सकते है। 
  • आपके याददाश्त को देखने के लिए आपका डॉक्टर आपके दिमाग का मानसिक जाँच भी कर सकते है। 
  • ब्रेन इमेजिंग का परीक्षण भी आपके डॉक्टर के द्वारा आपका किया जाता है ताकि वो ये जान सके की आपके दिमाग में किसी तरह के कैंसर की शिकायत तो नहीं।

मष्तिष्क इलाज के लिए बेस्ट हॉस्पिटल या सेंटर !

अगर आप अल्जाइमर रोग के खतरे का सामना कर रहें है तो इससे बचाव के लिए आपको न्यूरो लाइफ ब्रेन एन्ड स्पाइन सेंटर का चयन कर लेना चाहिए। 

निष्कर्ष :

अल्जाइमर रोग के शुरुआती लक्षणों को कृपया नज़रअंदाज़ न करें बल्कि समय रहते इससे बचाव के लिए आपको बेस्ट डॉक्टर के संपर्क में आना चाहिए।