क्या स्क्रीन टाइम से बढ़ रहा है आपका सिरदर्द? जानिए ये 5 हेल्दी ड्रिंक्स, आपको मिलेगी राहत

Categories
Headache

क्या स्क्रीन टाइम से बढ़ रहा है आपका सिरदर्द? जानिए ये 5 हेल्दी ड्रिंक्स, आपको मिलेगी राहत

Loading

आज के समय में लोगों की दिनचर्या ज्यादातर या तो लैपटॉप या फिर मोबाइल से शुरू होती है और उसी पर खत्म हो जाती है। आमतौर पर जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे हम तकनीक पर न‍ि‍र्भर होते जा रहे हैं, और साथ ही हमारा स्‍क्रीन टाइम भी बढ़ता जा रहा है। दरअसल आपको बता दें कि बढ़ते स्‍क्रीन टाइम की वजह से इसका बुरा प्रभाव हमारी आँखों और साथ ही हमारी सेहत पर भी पड़ता है। आमतौर पर लगातार स्क्रीन को देखते रहने की वजह से आंखों पर काफी ज्यादा दबाव पड़ता है और इसकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन बहुत ज्यादा प्रभावित होता है। इसकी वजह से कई लोगों को हमेशा  सिरदर्द की शिकायत बनी रहती है। इस तरह की स्थिति में अगर आपको रोजाना स्क्रीन का काम होता है और कई बार अपने सिर दर्द से परेशान होकर आप डॉक्टर से दवाइयां ले लेते हो, तो आप आखिर कब तक दवा खाकर अपने दर्द का इलाज करते रहेंगे? आपको बता दें कि ज्यादातर दवाओं का सेवन, हर तरीके से आपकी सेहत के लिए हानिकारक ही होता है। तो इस तरह की स्थिति में यह बहुत ही ज्यादा जरूरी हो जाता है, कि हम इसका कोई पक्का इलाज ढूंढें। आपको बता दें कि इस तरह के कई मसाले और रसोई के सामग्री हैं, जिसकी मदद से बनने वाली ड्रिंक्स आपको ज्यादा स्क्रीन टाइम की वजह से आपको होने वाले सिरदर्द से राहत दिला सकती हैं। तो आइये इस लेख के माध्यम से इसके डॉक्टर से, हम ऐसे ही 5 हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेगें, जो स्क्रीन टाइम से होने वाले सिर दर्द से राहत दिला सकते हैं। 

5 हेल्दी ड्रिंक्स जो स्क्रीन टाइम से होने वाले सिर दर्द से राहत दिला सकती हैं 

सौंफ का पानी पिएं : दरअसल इस पर डॉक्टर का कहना कि स्क्रीन टाइम से होने वाले सिरदर्द और थकान को दूर करने के लिए आप सौंफ के पानी को पिएं। आमतौर पर अगर आप रोजाना ऑफिस जाते हैं, तो इस दौरान आप अपने साथ एक बोतल में सौंफ का पानी बना करके ले जा सकते हैं। इसके साथ ही आप जब भी अपने सिर में दर्द को महसूस करें, तो थोड़े-थोड़े समय में सौंफ के पानी का सेवन कर सकते हैं। आमतौर पर आप सौंफ को रात को पानी में भिगोकर रख दें और इसका सेवन आप सुबह उठकर करें, या फिर इस को हल्का गुनगुना करके पीना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके अलावा आप दिनभर में 5 से 10 ग्राम (लगभग 1 से 2 चम्मच) सौंफ का सेवन कर सकते हैं।

 सिरदर्द में अदरक की चाय पिएं : हालांकि इसके बारे में सभी जानते हैं, कि अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो आमतौर पर सिरदर्द को काफी जल्दी ठीक करने में मदद करता है। बता दें कि अगर आपको अपने काम के दौरान सुस्‍ती, थकान, मूड स्व‍िंग या फिर स‍िरदर्द जैसी समस्यायों का सामना करना पड़ता है, तो आप उस दौरान अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। पर इस दौरान आप इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि चीनी और दूध का इस्‍तेमाल बिलकुल भी न करें। 

सिरदर्द में मिंट टी पिएं : आपकी जानकारी के लिए, बता दें कि नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की एक स्टडी के मुताबिक, दरअसल पुदीने का इस्तेमाल करने से सिरदर्द से काफी ज्यादा राहत मिल सकती है, क्योंकि पुदीना नसों को आराम पहुंचाता है। आपको बता दें कि अगर आपका स्‍क्रीन टाइम ज्यादा होने की वजह से आपके सिर में बहुत ज्यादा दर्द होता है, तो उस दौरान आप पुदीना या फिर मिंट टी का सेवन कर सकते हैं। यह आपको दर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। आमतौर पर इसमें मेन्थॉल होता है, जो दरअसल तनाव के लक्षणों को कम करने में मदद करता है और नर्वस सिस्‍टम को शांत करता है।

सिरदर्द में ग्रीन टी पिएं : दरअसल जब आपको काफी लम्बे समय तक स्‍क्रीन को देखते हुए अपना काम करना पड़ता है, तो इस दौरान आंखों में काफी ज्यादा थकान होने लग जाती है और साथ ही स‍िरदर्द भी होने लग जाता है। आमतौर पर इस तरह की स्थिति में आप ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं। यह आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हो सकता है और आपको दर्द से राहत दिलवा सकता है। आपको बता दें कि ग्रीन टी में एंटी-ऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड जैसे गुण मौजूद होते हैं, जो दिमाग को शांत करने में मदद करते हैं और साथ ही शरीर के ब्लड फ्लो को मेंटेन करके रखते हैं।

नींबू पानी पिएं : बता दें कि अगर आप काफी लंबे समय तक स्‍क्रीन पर काम करने के बाद होने वाले अपने सिरदर्द से राहत पाना चाहते हैं, तो इस दौरान आपको नींबू पानी का सेवन करना चाहिए। यह हमारे दिमाग और शारीरिक सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। आमतौर पर इसमें विटामिन-सी मौजूद होता है, जिसकी वजह से हमारे शरीर को एनर्जी प्राप्त होती है और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद होता है, जिस में शरीर को बैलेंस करने की क्षमता मौजूद होती है, जिसकी मदद से थकान और होने वाले सिरदर्द से राहत पाई जा सकती है।

निष्कर्ष : आज के समय में सब कुछ इलेक्ट्रिक होने की वजह से और लम्बे समय तक इन चीजों को इस्तेमाल करने की वजह से लोगों को कई तरह की समस्याएं होने लग जाती हैं, जैसे की लैपटॉप या फिर मोबाइल फ़ोन की स्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल ज्यादातर लोगों की आँखों पर अपना असर डालता है, जिससे ड्राई आई, धुंधला दिखना आदि जैसी समस्या होने लगती है। आज के समय में लोगों की दिनचर्या ज्यादातर या तो लैपटॉप या फिर मोबाइल से शुरू होती है और उसी पर खत्म हो जाती है। जिससे उनका स्क्रीन टाइम बढ़ता है और सिरदर्द और थकान जैसी समस्या होने लगती है। आमतौर पर लंबे स्‍क्रीन टाइम की वजह से होने वाले सिर दर्द से राहत पाने के लिए आप ग्रीन टी, मिंट टी, नींबू पानी, अदरक की चाय और साथ ही सौंफ का पानी पी सकते हैं। यह ड्र‍िंक्‍स आपकी दिमागी सेहत और शरीर की सेहत दोनों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इन ड्रिंक्स का सेवन करने से होने वाली थकान और सिरदर्द से राहत मिलती है। इसके साथ ही आपके शरीर का एनर्जी लेवल भी बना रहता है और साथ ही काम के बीच होने वाली थकान से भी राहत मिलती है। इसलिए काम करने के दौरान इन ड्रिंक्स का सेवन करना आपके लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर आपको भी इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी है और साथ ही ऐसा करने के बावजूद भी अगर आपके सिर दर्द लगातार बना हुआ है या फिर दिमाग से जुड़ी कोई और समस्या है और आप इस समस्या से काफी ज्यादा परेशान हैं और आप इस समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं, तो आप आज ही न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर में जाकर आपकी अपॉइंटमेंट को बुक करवा सकते हैं और इसके विशेषज्ञों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

 

Categories
Headache

Causes, Symptoms & Treatment Of Sinus Headaches

Loading

Headaches cause a great deal of discomfort and can also make daily life difficult as it becomes hard to perform our daily tasks due to the pain associated with them. There are different kinds of headaches, like migraines and sinus headaches, all of which can be caused by different factors. Some of the causes include dehydration, sleep deprivation, underlying medical conditions, and so on. However, sinus headaches occur when the sinus is affected due to bacterial infections. Once you perceive any symptoms of the headache, it’s best to seek sinus headache treatment as soon as possible.

What Are Sinus Headaches?

Sinus headaches are headaches that are experienced due to the contamination of the sinuses. A bacterial infection causes the sinuses and some parts of the face to be inflamed, such as the forehead and cheekbones. This also causes the sinuses to make more mucus, which encourages the bacteria and viruses to increase. When the sinuses are irritated and swollen, it causes the facial area to feel achy and very tender. Sinus headache symptoms can be characterized by fever, runny nose, and so on. 

Causes Of Sinus Headaches

Let’s take a look at some of the causes of sinus headaches in detail below.

  • Sinus infections– Bacterial infections can lead to the swelling of the sinuses. The inflammation and the swelling intensify the pressure and cause pain as the drainage of the mucus is blocked. Common colds are also a culprit when it comes to sinus headaches, as they frequently trigger this type of headache.  
  • Allergies- Seasonal allergic reactions can cause inflammation of the sinuses. When the sinuses are inflamed, it causes the nasal passage to become congested and builds pressure that results in pain. In order to avoid sinus headaches that are caused by allergies, you may need to consult a doctor who specializes in sinus headache treatments for the best solution. 
  • Structural issues– Various structural issues contribute to sinus headaches. These include nasal polyps, which are growths in the nasal passage that block sinus drainage, and deviated or crooked septum, which obstructs a person’s nasal passage as well. Enlarged adenoids are common among children and can cause chronic sinusitis and other types of headaches to occur.
  • Other factors– Other causes of sinus headaches include changes in weather, which can trigger the headaches by irritating the sinuses. Also, smoking can increase the risk of an infection when the sinuses are irritated. Dental problems can also trigger headaches. Additionally, a weak immune system can make you prone to sinus infection. 

Apart from the aforementioned, there are some causes that include stress and hormonal changes, which can also trigger these headaches. If you have been experiencing sinus headaches or have any questions about this condition, you can visit the Neuro-Life Brain and Spine Center. They will address all your concerns and provide solutions to your medical problems in a very professional manner, as they have a team of highly trained personnel in the field. Moreover, professional help is crucial for accurate diagnosis and proper treatment.

Categories
Headache

Cerebrospinal Fluid Leaks: Causes, Treatment and Symptoms

Loading

Having a cerebrospinal fluid leak can prove to be significantly difficult to deal with, especially if you do not have an official diagnosis. One needs to make certain that you are able to thoroughly find and explore your options as quickly as possible before the situation debilitates further. With the help of experts at Neuro Life Brain and Spine Centre, you can make certain that you are able to seek treatment as quickly as possible.  

What are Cerebrospinal Fluid Leaks?

The main functioning of our body, the movement of our limbs and all the messages exchanged between the various parts of our body can be thoroughly conducted by our brain as well as our nervous system. It is an integral part of our functioning as human beings. These systems are surrounded by cerebrospinal fluid in order to enhance and safeguard their presence inside the body. However, if one accidentally ruptures the columns carrying these fluids, it can lead to the phenomenon known as Cerebrospinal Fluid Leak (CSF) inside the body.

What are the Symptoms of Cerebrospinal Fluid Leaks?

There are several symptoms one has to face when dealing with a cerebrospinal fluid leak, some of them are as follows:

For spinal CSF leaks, a person exhibits the following symptoms:

  • Neck pain 
  • Shoulder pain 
  • Back pain 
  • Ringing in your ears 
  • Dizziness 
  • Changing in hearing 
  • Changes in your vision 

For cranial CSF leaks, one thoroughly portrays the following signs and symptoms: 

  • Have a watery discharge from your ears 
  • Have a watery discharge from your nose 
  • Suffering from any hearing loss
  • Experiencing a metallic taste in your mouth 
  • Suffering from meningitis  

If you or someone you know is exhibiting any of the aforementioned treatments, you need to ensure timely admission into the hospital as quickly as possible. 

What are the Causes of Cerebrospinal Fluid Leaks?

There can be several reasons behind suffering from a cerebrospinal fluid leak; some of these reasons are as mentioned below:

  • Face, head or spine injuries can thoroughly lead to a CSF leak in your body.
  • If you have sustained any injuries to your nose, hair or skull, you can suffer from a CSF leak, too.
  • A severe instance of suffering from whiplash to the spine. 
  • Extreme twisting can also thoroughly lead to a CSF leak.
  • If you have sustained any injuries during a brain surgery procedure.
  • Injuries around your spinal cord can also lead to a CSF leak. 

What are the Most Effective Ways to Deal with Cerebrospinal Fluid Leaks? 

Suffering from cerebrospinal fluid leak can prove to be a thoroughly intimidating prospect. However, with the help of an expert, you can make certain that you are able to thoroughly address the issue in a thorough and reliable manner. One can treat a leakage with the help of the following methods:

  • For minor cases, bed rest is recommended 
  • Enhanced intake of fluids 
  • Pain management medications 
  • A blood patch might also work in your favour
  • One might have sealant injections to repair the damage
  • Surgical intervention if the need arises 
  • Duraplasty can also be helpful in the long run 

Celebrities who have suffered from Cerebrospinal Fluid Leaks 

When one suffers from cerebrospinal fluid leaks, it can prove to be a thoroughly intimidating experience. However, it is a common enough occurrence among celebrities, too. In Hollywood, one of the most notable examples is George Clooney, who suffered from Cerebrospinal Fluid Leaks. In Bollywood, Saif Ali Khan most recently suffered from this leak when he was attacked in the early months of 2025 when he sustained an injury to the columns carrying the cerebrospinal fluid, causing a leakage because of a knife attack. 

Undergoing a CSF leak can prove to be a debilitating experience. One needs to make certain that one can seek timely medical intervention whenever and however possible. With the help of experts from Neuro Life Brain and Spine Centre, you can thoroughly make certain that you are able to address the issue in a reliable and comprehensive manner. Seek emergency treatment from Neuro Life Brain and Spine Centre today! 

Categories
Headache health

सिर में भारीपन के क्या है कारण और इलाज ?

Loading

बढ़ते काम व कामयाबी को हासिल करने के लिए लोगों के मन में बहुत सी बाते घूमती है, जिसके चलते उनके सिर में तेज दर्द व सिर में भारीपन की समस्या का उन्हें सामना करना पड़ता है। इसके इलावा इस दर्द से हम कैसे निजात पा सकते है, इसके बारे में भी बात करेंगे।  इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना ताकि आपको आपकी समस्या का समाधान मिल सके ;

सिर में तेज दर्द भारीपन की समस्या के क्या कारण है ?

इसके कारण को हम निम्न में प्रस्तुत करेंगे ;

  • यदि आपके सिर में तेज दर्द है जिसके कारण माइग्रेन की समस्या उत्पन हो जाती है तो आपको चक्कर आना, और सिर घूमने जैसी और भी बहुत सी समस्याएं उत्पन हो सकती है।
  • थकान के कारण भी हमारे सिर में दर्द की समस्या हो सकती है।
  • यदि आपके सिर व कान में किसी तरह की चोट लग जाए तो भी आपके सिर में दर्द की समस्या उत्पन हो जाती है।
  • तनाव लेने से भी आपको सिर में भारीपन व दर्द का एहसास हो सकता है।
  • तो वही अगर अन्य कारणों की बात करे तो ज्यादा शोर- गुल वाले माहौल में भी हमारे सिर में दर्द की समस्या हो जाती है।

सिर में दर्द के कारणों को यदि आप जान चुके है तो इसके दर्द से निजात पाने लिए बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना से ले सलाह।

सिर दर्द में कैसे पाए जल्दी छुटकारा ?

यदि आपके सिर में दर्द बहुत तेज बढ़ा हुआ है तो इससे निजात पाने के लिए आप एक ट्रिक आजमा सकते है जैसे ;

सिर दर्द होने पर आप अपनी दोनों हथेलियों को सामने की तरफ ले आइए। इसके बाद एक हाथ से दूसरे हाथ के अंगूठे और इंडेक्स फिंगर ( अंगूठे के साथ वाली उंगली जिसे इंडेक्स फिंगर या तर्जनी उंगली कहते है ) के बीच की जगह पर हल्के हाथ से मसाज करें. यह प्रोसेस दोनों हाथों में 2 से 4 मिनट तक दोहराइए। ऐसा करने से आपको सिरदर्द में तुरंत आराम मिलेगा।

सिर दर्द से निजात पाने का इलाज क्या है ?

इसके इलाज को जानना बहुत जरूरी है जैसे ;

  • इसके इलाज के लिए पहले यह जानना जरूरी होता है कि यह भारीपन किस वजह से है? अतः सिर में भारीपन की शिकायत में डॉक्टर से जांच कराकर इसके सही कारण जानकर उचित इलाज कराना जरूरी होता है।
  • सिर में भारीपन के शिकायत में अपने इलाज के साथ-साथ जीवनशैली में बदलाव करना चाहिए, विभिन्न शारीरिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए, नियमित रूप से रोज सुबह सैर करना चाहिए।
  • इसके अलावा घरेलु इलाज की बात करे सिर में दर्द से निजात पाने के लिए तो आपको अदरक और तुलसी का रस पीना चाहिए।
  • सेब पर नमक डाल के खाए।
  • नींबू वाली चाय पिए।
  • गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पिए।
  • लौंग के तेल से सिर में मालिश करें आदि।

सुझाव :

सिर में दर्द व भारीपन की समस्या बहुत बुरी होती है इसलिए बहुत से लोग इससे निजात पाना चाहते है यदि आप भी इस समस्या से निजात पाना चाहते है तो न्यूरो लाइफ ब्रेन एन्ड स्पाइन सेंटर के बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर से जरूर सम्पर्क करे।

निष्कर्ष :

समस्या कोई भी हो जब तक उसके बारे में अच्छे से न पता चले तब तक उसका निपटारा नहीं किया जा सकता है। इसलिए आपको किसी भी तरह की समस्या है, तो उसके लिए डॉक्टर के पास जरूर से जाए और इस समस्या से हमेशा के लिए निजात पाए।

Categories
Headache health

तेज सिर दर्द में दवाई खाने से झेलना पड़ सकता है, लकवे की बीमारी को !

Loading

काम का अत्यधिक बोझ लोगो को सिर दर्द की बीमारी की तरफ लेते जा रहा है। और कई बार हम इस दर्द से बचने के लिए बिना डॉक्टर के सलाह पर दवाई ले लेते है, जोकि अंत में हमारे अंदर लकवे की बीमारी को उत्पन करने में काफी सहायक माना जाता है।

सिर दर्द की समस्या क्यों उत्पन होती है ?

सिर में तेज दर्द की समस्या निम्न वजह से होती है ;

  • कई बार सिर में दर्द जब हम ज्यादा टेंशन लेते है तब होता है। इसके इलावा किसी अपने का बिछड़ जाना भी व्यक्ति के सिर में तेज दर्द होने की वजह को माना जाता है।
  • कई बार एक साथ हम जब ज्यादा बातो को सोचते है, तब भी हम सिर दर्द का शिकार हो जाते है।
  • जब हमारे काम अधूरे रह जाते है, और हमारे द्वारा चाहत रहती है, की हम उस काम को पूरा कर ले और जब वो काम पूरे नहीं हो पाते, तब भी हमारे सिर में तेज दर्द की समस्या उत्पन हो जाती है।
  • बहुत ज्यादा काम करने, पर्याप्त नींद न लेने, समय पर खाना न खाने और शराब का सेवन करने की वजह से तेज सिर दर्द होता है।

अगर आप भी सिर में तेज दर्द की वजह से परेशान रहते है। तो बिना समय गवाए बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना से जरूर संपर्क करे।

क्या तेज सिर दर्द को लकवे का कारण माना जाता है ?

यदि आपको दर्द झेलते हुए 3 घंटे से ज्यादा समय हो गया है, तो आप लकवे की बीमारी का शिकार हो सकते है। ये कैसे हो सकता है, इसके बारे में हम निम्न में और जानकारी प्रस्तुत कर रहे ;

  • सिर दर्द या माइग्रेन की समस्या तब उत्पन होती है। जब हम ज्यादा सोचते है। ऐसी स्थिति में कई बार व्यक्ति लकवे का शिकार भी हो सकता है।
  • इसके इलावा जब हम माइग्रेन, तेज सिर दर्द से परेशान रहते है, तो ये उच्च रक्तचाप की वजह से ही होता है।
  • एक बात गौरतलब करने वाली है, की 100 में से 30 लोगों की मौ-त तेज सर दर्द और लकवे की वजह से होता है। क्युकि सिर दर्द की परेशानी को कोई ज्यादा सीरियस नहीं लेता, इसलिए।
  • यदि आपको सिर दर्द की समस्या को 3 घंटे से ज्यादा झेलते हुए हो गया है. तो आपको डॉक्टर के सम्पर्क में जल्दी से आ जाना चाहिए। नहीं तो आप लकवे की बीमारी का शिकार हो सकते है।

सुझाव :

यदि आपको उपरोक्त में से कोई भी परेशानी है, तो बिना समय गवाए न्यूरो लाइफ ब्रेन एन्ड स्पाइन सेंटर का चुनाव करे। क्युकि समय पर तेज सिर दर्द का इलाज न करवाया जाए तो, ये कई बार लकवे का शिकार भी बना सकता है व्यक्ति को। इसके इलावा यदि आपको तेज दर्द है, सिर में और आप दवाई खा कर चल रहे है, तो कृपया ऐसा न करे। अगर आपको कोई भी परेशानी है, तो बिना डॉक्टर के सलाह पर अपनी मर्ज़ी से कोई भी दवाई न ले।

निष्कर्ष :

उम्मीद करते है, कि आपको पता चल गया होगा, अगर सिर में तेज़ दर्द हो तो हमे लकवे की बीमारी कैसे हो सकती है। इसलिए आपको अगर लकवे की बीमारी नहीं चाहिए। तो समय-समय पर जागरूक हो कर अपना और अपने सेहत का अच्छे से ध्यान रखे।