ब्रेन हैमरेज से पीड़ित मरीज़ के परिजन ने सफलतापूर्वक मिले इलाज के बारे में अपनी यात्रा का साझा किया

Categories
Brain Injury Hemorrhage

ब्रेन हैमरेज से पीड़ित मरीज़ के परिजन ने सफलतापूर्वक मिले इलाज के बारे में अपनी यात्रा का साझा किया

Loading

न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर ब्रेन हैमरेज से पीड़ित मरीज़ का सटीकता से इलाज कर रहा है | उन्हें मरीज़ों में से एक मरीज़ के परिजन ने सफलतापूर्वक मिले इलाज के साथ अपनी यात्रा का साझा किया है और इस संस्था के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की उनकी माता काफी समय से मस्तिष्क से जुडी समस्या से जूझ रही थी | उन्हें यह समझ नहीं आ था की उनकी माता का इलाज वह कहाँ से कराएं  | एक दिन उनकी माता को अचानक से सांस लेने में तकलीफ होने लग गयी और आँखों से दिखना पूरी तरह से बंद गया, इस स्थिति को देखते हुए वह तुरंत अपनी माता को लेकर न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर के पास इलाज करवाने के लिए पहुंचे |

इस संस्था में इलाज करवाने के लिए पहले भी किसी ने उन्हें सुझाव दिया था, इसलिए बिना सोचे वह इस संस्था में अपनी माता को लेकर पहुंच गए | इस संस्था में उनकी मुलाकात डॉक्टर अमित मित्तल से हुई, जिन्होंने ने उनकी माता परेशानी समझा और उनका निरीक्षण किया | उनकी माता के रिपोर्ट में यह आया की उनकी माता को ब्रेन हैमरेज हुआ है, जिससे देखने के बाद डॉक्टर अमित मित्तल ने उन्हें ऑपरेशन को करवाने का सुझाव दिया और इस बात का आश्वासन दिया की इस ऑपरेशन के बाद उनकी माता पूर्ण रूप से ठीक हो सकती है | 

 

डॉक्टर की यह बात सुनकर उन्होंने ने अपनी माता का ऑपरेशन करवाने का निर्णय लिया | उनके माता का ऑपरेशन पूरी तरह से सफलतापूर्वक हुआ | अब उनकी माता बिलकुल ठीक है और उन्हें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है | इसके साथ ही वह डॉक्टर अमित मित्तल और उनके स्टाफ में मौजूद पूरे स्टाफ मेंबर का शुक्रिया करना चाहते है | यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी परिस्थिति से गुजर रहा है तो उनकी सलाह यही है कि वह अपना इलाज न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर से ही करवाएं | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर नामक यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते है | इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो इस चैनल पर मौजूद है | 

 

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति मस्तिष्क या फिर रीढ़ की हड्डी से जुडी किसी भी प्रकार की समयसा से जूझ रहा है और स्थायी रूप से इलाज करवाना चाहते है तो इसमें न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर आपकी पूर्ण रूप से से मदद कर सकते  है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर अमित मित्तल न्यूरोसर्जरी में माहिर है, जो लगभग पिछले 15 सालों से पीड़ित मरीज़ों क सटीकता और स्थायी रूप से इलाज कर रहे है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही न्यूरो लाइफ ब्रेन एंड स्पाइन सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |   

Categories
brain health Hemorrhage

जानिए क्या है ब्रेन हेमरेज के कारण, लक्षण और बचाव के तरीके ?

Loading

दिमाग या मस्तिष्क का हमारे शरीर में महत्वपूर्ण हिस्सा है। अगर इसमें थोड़ी सी भी परेशानी हो तो यह पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है। इसलिए ऐसे में दिमाग का सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है। वही दिमाग में कई तरह की समस्याएं होती हैं। और इन समस्याओं को ही ब्रेन हेमरेज कहा जाता है। यह समस्या मस्तिष्क की धमनी के फटने के कारण होती है। इसके अलावा ये समस्या क्यों उत्पन्न होती है के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े ;

ब्रेन हेमरेज के कारण क्या है ?

  • सिर पर चोट का लगना।
  • उच्च रक्तचाप की समस्या का होना।
  • धमनी के बाहरी भाग का कमजोर पड़ना।
  • रक्त संचार में परेशानी का आना। 
  • रक्त संबंधी किसी रोग से पीड़ित। 
  • मस्तिष्क में ट्यूमर की समस्या।
  • जिगर की बीमारी का होना आदि।

अगर आपको इन समस्याओं की वजह से सर्जरी करवाने की जरूरत पड़े, तो इसके लिए आपको बेस्ट न्यूरोसर्जन लुधियाना से संपर्क करना चाहिए।

क्या है ब्रेन हेमरेज?

  • ब्रेन हेमरेज से आपके सिर में एक गंभीर बीमारी का घर बन जाता है, जो आगे चल कर आपको काफी परेशानी में डाल सकता है। 
  • इस स्थिति में आसपास के ऊतकों में रक्तस्राव होने लगता है। और रक्तस्राव होने से मस्तिष्क की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं। सरल शब्दों में समझे तो मस्तिष्क में शिरा (नस) के फटने को ब्रेन हेमरेज कहा जाता है। 

ब्रेन हेमरेज की समस्या किन लोगों में सबसे ज्यादा पाई जाती है ?

  • यह समस्या अधिकतर मामलों में हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित व्यक्ति, ट्रॉमा से पीड़ित व्यक्ति, दवाइयों का अधिक सेवन करने वाले और कमजोर नस वाले व्यक्तियों को होने की आशंका अधिक होती है।

लक्षण क्या है ब्रेन हेमरेज के ?

  • उल्टी का आना।
  • सुस्ती का महसूस होना।
  • देखने की क्षमता में बदलाव का आना।
  • अचानक सिरदर्द की समस्या।
  • दौरे का पड़ना। 
  • उल्टी और जी मिचलाने जैसा महसूस होना।
  • चक्कर आना। 
  • बेहोशी जैसा महसूस होना

अगर आपमें भी ऐसे कुछ लक्षण नज़र आ रहें है तो इससे बचाव के लिए आपको बेस्ट न्यूरोलॉजिस्ट लुधियाना का चयन करना चाहिए।

ब्रेन हेमरेज की समस्या से कैसे करें खुद का बचाव ?

  • मस्तिष्क में चोट लगने से ब्रेन हेमरेज हो सकता है। ऐसे में हमेशा गाड़ी चलाते समय हेलमेट पहनना न भूलें।
  • हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखें। अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो समय पर अपना इलाज कराएं। रोजाना व्यायाम करें और नियमित रूप से बीपी की जांच कराएं।
  • धूम्रपान करने वालों को कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इससे रक्त वाहिकाएं कमजोर हो जाती है, जिससे रक्तस्राव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसलिए जितना हो सके धूम्रपान से दूर बनाकर रखें।

ब्रेन हेमरेज से बचाव के लिए बेस्ट हॉस्पिटल या सेंटर !

  • अगर आप भी ब्रेन हेमरेज की समस्या से खुद का बचाव करना चाहते है, तो इसके लिए आपको समय पर न्यूरो लाइफ ब्रेन एन्ड स्पाइन सेंटर के अनुभवी डॉक्टरों का चयन जरूर करना चाहिए।

निष्कर्ष :

  • मस्तिष्क या दिमाग के बिना हमारे शरीर का कोई भी अंग सही तरीके से काम करने में असमर्थ हो जाता है, इसलिए दिमाग को शरीर का एहम हिस्सा माना जाता है। तो वही अगर आपका दिमाग भी ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा, तो ऐसे में आपको किसी अनुभवी मस्तिष्क के डॉक्टर का चयन कर लेना चाहिए।
Categories
Aneurysm Hemorrhage Neurologist

Neuro Health: Everything you need to know about Aneurysm and Hemorrhage

Loading

Human Brain: Complex and require proper functioning

The human brain is a complex existing structure as various nerves are connected to the same. The brain indeed produces enough electricity to light up a small bulb which automatically tells how great it is. But, yes, being a complex system, everything must be well taken care of. In tote, the brain being the powerhouse of the body, the effect does play an imperative role. To ensure the functioning is all smooth and any problem is analyzed on time, you have to consult one of the known Neurologist in Punjab to enlighten yourself about what procedure to opt for effectively.

Some of the significant issues that can occur with the brain are hemorrhage and Aneurysm. Although both the conditions are different from one another, it requires medical expertise to take care of everything. Let me make you familiar with both conditions to make it easier for you to understand what’s the problem.

What is a hemorrhagic stroke?

Hemorrhage is also termed as ‘Blood Bursting Forth.’ When a hemorrhage stroke happens, the blood vessels leak or burst in the brain, and the nearby areas of the brain are affected. One of the studies has shown that around 13% of strokes are categorized as hemorrhagic strokes. If you suspect any of these factors might make your condition worse, you need to consult the experienced Neurologist in Ludhiana.

What are the factors that trigger hemorrhagic stroke?

Some of the known factors that trigger hemorrhagic stroke are mentioned below:

  • Head Trauma or injury
  • Heightened Blood Pressure
  • Tumors
  • Aneurysm
  • Anemia
  • Hemophilia
  • Liver Disease
  • Abnormalities in the Blood Vessels like weak, unnoticed, and small bleeding

What is meant by Aneurysm?

An aneurysm is known by the name a bulged artery. If a specific part of the artery gets weak, then pressure is shifted to the bulged area. Over time, when excess pressure is put in, there are higher chances of bursting and bleeding. It’s important to understand that if aneurysm bursts into the brain, its chances of transforming into a hemorrhagic stroke are more increased. Artery burst is not a common condition, and it needs attention at the earliest. Therefore, it’s imperative to get medical assistance at the earliest for well-managing the situation.

Difference: Aneurysm and Hemorrhage

To be precise with the difference, here’s what makes it different:

Aneurysm: Arteries have a bulge, as the vessel wall becomes weak.

Hemorrhage: Bleeding or leakage that happens in the brain blood vessels.

NOTE!

Initially, an aneurysm is caused, and then hemorrhage happens; only if the problem is not treated on time. Although, not every bleeding is the reason for Aneurysm.

Do you think you are at increased risk of getting a hemorrhage or Aneurysm?

Schedule your initial consultation at Neuro Life Brain and Spine Centre to enlighten yourself most reliably.